December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती का भव्य होगा आयोजन

आगामी 23 दिसम्बर को भरथुआ मे होगा आयोजन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन एण्ड टेक्नोलॉजी (आत्मा ) योजना के अन्तर्गत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन दिवस के अवसर पर एकदिवसीय किसान मेला का आयोजन सलेमपुर के भरथुआ मे स्थित भारत भारती इंटर कालेज पर दिनांक 23 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को पूर्वांहन 11 बजे से किया जायेगा।
लोकसभा मिडिया प्रभारी भाजपा अजय दूबे वत्स ने बताया की उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंo गिरीश चंद्र तिवारी होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सिंह करेंगे।
कार्यक्रम मे निवर्तमान सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी एवं सलेमपुर के निवर्तमान सांसद रविन्दर कुशवाहा का गरिमामयी उपस्थित होंगी।
कार्यक्रम का संयोजन भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र द्वारा किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की तैयारी बैठक सलेमपुर स्थित समता निवास पर किया गया जिसमे कार्यक्रम के संयोजक जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जाएगी । इस मौके पर कृषि विभाग की तरफ से मेला का आयोजन किया जायेगा । विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी । इस दौरान बेहतर खेती करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने किसानो से मेले मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने की अपील की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्व0 हरिकेवल प्रसाद द्वारा 8 मार्च 1996 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा की स्थापना भरथुआ चौराहे पर कराया गया था। तभी से प्रतिवर्ष चौधरी साहब की जयंती पर मेले का आयोजन होता है।इस बार भी यह किसान मेला सरकारी मेला घोषित है।इस मेले में उन्नत खेती वैज्ञानिक खेती के बारे में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी ,कृषि यंत्र,आंगनबाड़ी,दुग्ध उत्पादन ,मत्स्य पालन आदि किसानों से सम्बंधित विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अच्छे उपज की जानकारी कृषि वैज्ञानिको द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसान प्रतिनिधि कवि,लोकगीत गीत गायकों एवम सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
बैठक मे रामनयन सिंह,बलबीर सिंह दादा, संतोष पटेल,कन्हैया लाल जायसवाल,भूपेंद्र सिंह पहलवान, बृजेश कुशवाहा, अशोक तिवारी,अनूप उपाध्याय,अनिल ठाकुर,विनय पाण्डेय, पुनीत यादव,जटाशंकर दूबे, छोटेलाल गुप्ता,इन्द्रजीत कुशवाहा,सन्तोष तिवारी,वीरेन्द्र कुशवाहा,परवीन राय, दीपक श्रीवास्तव,अजय तिवारी,दिग्विजय चौहान आदि मौजूद रहे।