जैतीपुर/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए बने पंचायत घर चोरों के निशाने पर आ गए हैं। बीते दिनों चोरों ने क्षेत्र के गांव रुद्रपुर व बझेड़ा भगवानपुर में बने पंचायत घर में चोरी कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया।रुद्रपुर की ग्राम प्रधान कुसुमा देवी ने गढ़िया रंगीन थाने में रिपोर्ट पंजीकृत कराई। बताया कि अज्ञात चोरों ने पंचायत घर का ताला तोड़कर उसमें रखे पांच बोरी गेहूं व दो बोरी चावल सहित दो ऑफिस कुर्सी सहित इनवर्टर, बैटरी, सोलर पैनल आदि सामान चोरी कर लिया।उसी रात चोरों ने जैतीपुर थाना क्षेत्र के बझेड़ा भगवानपुर गांव के पंचायत घर का ताला तोड़ाअंदर कमरे में रखा इनवर्टर,बैट्री,दो व्हीलचेयर,50 कुर्सी सहित,सोलर पैनल आदि सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच पड़ताल की।इस संबंध में प्रधान सोनपाल मौर्य द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती