सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में जिला भूमि संरक्षण समिति एवं जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि और जल संरक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत खेत तालाब योजना में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष अधिक से अधिक किसानों को योजना के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि लक्ष्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए विशेष कैंप आयोजित करने पर भी जोर दिया। डॉ. राजा गणपति आर. ने बताया कि खेत तालाब योजना के अंतर्गत वर्षा जल संचयन किया जा सकता है, साथ ही सिघांड़ा की खेती एवं मत्स्य पालन जैसे अतिरिक्त आय के साधनों को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। बैठक में राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने और किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, भूमि संरक्षण अधिकारी रवि शंकर पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
रक्षाबंधन पर मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान: देवरिया में 11 नमूने संग्रहित, 8,800 की मिठाइयाँ नष्ट
टेबल फैन से करंट लगने पर दादी और मासूम नाती की मौत, गांव में छाया मातम
सरयू नदी का जल स्तर मे तेजी डौला तटबंध पर दबाव बढ़ा