February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केंद्री बजट प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए मजबूत नींव का निर्माण करेगा: दिनेश प्रताप सिंह

प्रेसवार्ता में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 2025-26 के बजट की गिनायी खूबियाँ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने 2025- 26 के लिये प्रस्तुत केन्द्रीय बजट की खूबियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट नारीशक्ति, युवाशक्ति, अन्नदाता और समाज के प्रत्येक गरीब वर्ग के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने, उन्हें अधिक समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक और सार्थक कदम है। इस बार का केन्द्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के लिये वरदान है। पत्रकार वार्ता करते हुए राज्य श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में किये गये उपलब्धि भरे कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि बजट में करदाताओं को राहत प्रदान किया गया है, 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग के हित मे ऐतिहासिक काम किया है। इसी तरह केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा 03 लाख से 5 लाख रुपये कर दिया। जो किसानों के लिए कारागर साबित होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विस्तार किया गया है। वही ग्राम सड़क योजना के लिए बजट बढ़ाया गया है। एमएसएमई सेक्टर में सस्ते लोन की व्यवस्था करके सरकार ने युवावों के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं तो महिला उद्यमियों को सस्ते ऋण की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने विशेष कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले की गैर भाजपा सरकारें हर योजना तुष्टिकरण को आधार बनाकर बनाती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता किसी का तुष्टिकरण नही सभी का संतुष्टिकरण रही है। उद्यान राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिये एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनघटा विधायक गणेश चौहान, मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमर राय, संयोजक मन की बात गौरव निषाद, ज्ञानेंद्र मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।