कड़ाके की ठंड में प्रशासन अलर्ट: डीएम ने देर रात अलाव, रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के बीच आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बीती देर रात नगर पालिका महराजगंज क्षेत्र में अलाव और रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण कर ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ठंड से आमजन की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सबसे पहले नगर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर जलाए जा रहे अलावों का निरीक्षण किया। निर्धारित प्वाइंट्स पर अलाव की स्थिति देखी और अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्थानों पर अलाव नियमित, समयबद्ध और प्रभावी रूप से जलते रहने चाहिए, ताकि राहगीरों, गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर इसका प्रभाव स्पष्ट दिखना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने चीउरहा स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय रैन बसेरे में तीन यात्री ठहरे हुए पाए गए। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यात्रियों ने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में अलाव, स्वच्छ पेयजल, कंबल, साफ-सुथरा आवास और अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं। हालांकि निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में लगा सीसीटीवी कैमरा अक्रियाशील पाया गया, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल कैमरे को दुरुस्त कराने और उसे सतत क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में साफ-सफाई, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वहां ठहरने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत शासन की मंशा के अनुरूप ठंड से बचाव के सभी इंतजाम प्रभावी ढंग से लागू किए जाएं। संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो तथा जरूरतमंदों को समय पर राहत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वयं प्रशासनिक अधिकारी लगातार सक्रिय रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने चीउरहा स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंश शेड, भूसा-चोकर, हरा चारा एवं अन्य पोषक आहार की उपलब्धता की जानकारी ली गई।
गोशाला में लगभग 55 कुंतल भूसा, 12 कुंतल चोकर, गुड़ सहित अन्य पोषक आहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। साथ ही गोवंश के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गई थी। अपर जिलाधिकारी ने गोवंश को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम लगातार बनाए रखने के निर्देश दिए।जिला प्रशासन का यह सक्रिय कदम ठंड के इस दौर में आमजन और पशुओं दोनों के लिए राहत का संदेश दे रहा है।

rkpnews@desk

Recent Posts

भिटौली को मिली आधुनिक बैंकिंग की सौगात, यूपी ग्रामीण बैंक की मॉडर्न शाखा का भव्य उद्घाटन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उपनगर भिटौली के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया, जब उत्तर…

21 minutes ago

सीएम डैशबोर्ड: नवंबर माह की प्रगति की मंडल स्तरीय समीक्षा, धीमी योजनाओं पर मंडलायुक्त सख्त

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (CM Dashboard) के अंतर्गत नवंबर माह की प्रगति की…

50 minutes ago

यूपी में एक और दिल दहला देने वाला हत्याकांड: प्रेमी संग पत्नी ने की पति की हत्या, राहुल मर्डर केस का पूरा खुलासा

संभल/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। यूपी के संभल जिले के चंदौसी से सामने आया राहुल…

1 hour ago

इच्छाशक्ति बनी बदलाव की सबसे बड़ी ताकत

पलामू के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की नई तस्वीर, निजी विद्यालयों को दे रहे कड़ी…

1 hour ago

दक्षिण अफ्रीका से RITES को ₹318 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में 8% से ज्यादा की तेजी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय रेलवे की दिग्गज इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स लिमिटेड…

2 hours ago

मौलाना तौकीर रजा के करीबी वाजिद बेग के बरातघर पर चला बुलडोजर, बीडीए ने शुरू की ध्वस्तीकरण कार्रवाई

बरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) का बुलडोजर एक बार फिर गरजा…

2 hours ago