आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल से जुड़े मुख्यमंत्री, आयुक्त, जिलाधिकारी व तहसील दिवस संदर्भों सहित लंबित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारीगण पोर्टल पर प्राप्त सभी संदर्भों का निस्तारण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी प्रकरण डिफॉल्टर श्रेणी में न जाए। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि फीडबैक पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों का संतुष्टि फीडबैक 80 प्रतिशत से कम पाया जाएगा, उनकी समीक्षा आगामी 21 अगस्त को पुनः की जाएगी। संतुष्टि का शत-प्रतिशत फीडबैक प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों की उन्होंने सराहना भी की।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाए रखने हेतु विभागीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
राजस्व वसूली पर विशेष चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह, खनन, मंडी समिति, बांट माप तथा खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करते हुए निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल रविकांत चौबे, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) अभय मिश्रा, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, नायब तहसीलदार धनघटा हरे राम यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, जिला बांट माप अधिकारी वी.पी. वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।