February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध देशी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर झझवा से मुखबिर की सूचना पर 200 एम एल की 31 अवैध देशी शराब बरामद कर, शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस 6 फरवरी को सायं शहरोज मोड़ पर गश्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झझवा मुहम्मदपुर में एक व्यक्ति एक झोपड़ी में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने रात 8.40 शराब बेच रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 200 एम एल का 31 शीशी अवैध देशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम राम प्रवेश चौहान निवासी ग्राम मुहम्मदपुर झझवा बताया। शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।