मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
चेंबूर के श्रमजीवी नगर में गत दिनों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत युवा नेता सुजात आंबेडकर का भव्य स्वागत युवा नेता अविनाश खरात के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए सुजात आंबेडकर ने कहा कि आज युवा पीढ़ी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।