सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोतवाली सलेमपुर स्थित हरैया वार्ड नंबर पांच के जमा मस्जिद के बगल मैनेजर यादव अपने निजी भूमि आराजी नंबर 15 मे दफा 24 के तहत बाउंड्री वाल का निर्माण का कार्य करा रहे थे कई वर्षों से वहा रह रहे राजभर परिवार के लोगो द्वारा बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की गई जिससे मैनेजर यादव ने राजस्व टीम व स्थानीय थाना पर इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलदार के जांच के दौरान ही वहा रह रहे राजभर परिवार के कुछ लोगो द्वारा अपने ही झोपडी में आग लगा दिया गया और पुलिस पे पथराव करने लगे जिससे हर तरफ अफरा तफरी मच गई वही माहौल बिगड़ता देख आस पास के कई थानों की फोर्स धमक गई हालाकि कुछ समय पहले भी न्यायलय में लड़ रहे अंसारी परिवार से भी राजभर परिवार के विवाद की घटना हुई थी जिसमें सियासी रंग उत्पन्न होने के कारण मामला शांत हो गया दुबारा से राजभर परिवार उक्त आराजी नंबर 14 में रहने लगे ।बाउंड्री वाल निर्माण को रोकने में असफल राजभर परिवार के लोगों द्वारा झोपडी में आग लगाई गई।इस पूरे मामले में लेखपाल और सिपाही को हल्की चोटे आने की भी सूचना प्राप्त हुई। (तहसीलदार अल्का सिंह) ने बताया कि उपजिलाधिकारी कोर्ट के आदेशानुसार दफा 24 में सीमांकन का आदेश था जिसके तहत सीमांकन पहले ही हो चुका था भूमि स्वामी द्वारा अपना निर्माण कार्य कराया जा रहा था विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य को रोकने लगे जिसकी सूचना पर राजस्व टीम जांच करने गई थी। (क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ) ने बताया कि राजस्व व पुलिस संयुक्त टीम लेकर जांच करने आए जिसपर राजभर परिवार के लोगों द्वारा आगजनी करके पथराव करने लगे मामले में कुछ लोगो को गिरफ्तार कर मुकदमे लिखने की प्रक्रिया की जा रही है।
More Stories
कवि सम्मेलन के मंच पर पत्रकार संजय गुप्त सम्मानित
कबाड़ की दुकानों पर तलाशी अभियान
महेश राम अध्यक्ष व गिरिजानंद यादव मंत्री निर्वाचित