November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जब बिजली के बिल में सुधार नही तो डिस्कनेक्शन क्यों उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण

नही हो रहा फाल्ट बिजली के बिलो का सुधार

उपभोक्ता के घर पर जा कर दबंगई के साथ कर रहे हैं डिस्कनेक्शन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत चौक के विद्युत उपकेन्द्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरिया ,सोहगौरा,कम्हरिया कला ,नाथनगर धरमौली ,महेशपुर कुइयां सहित दर्जनों गांवों के उपभोक्ता बिजली विभाग के रवैए से परेशान हैं। जो विद्युत बिल ,सही समय से विद्युत मीटर के द्वारा विद्युत बिल न निकालना आदि समस्याओं से लोग परेशान हैं जो विद्युत विभाग के अधिकारियों के उत्पीडन के शिकार हो जा रहे है ।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा संचालित विद्युत व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल बकाया को लेकर के तत्काल कनेक्शन काट दे रहे हैं। उपभोक्ताओं का शोषण करने का धंधा बना लिया गया हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से बिजली विभाग का साफ्टवेयर बदला हुआ है तब से बहुत अधिक बिल आ रहा है। जब पावर हाउस या हाइडील पर बिजली के बिल को सुधार करने के लिए जाते हैं तो सॉफ्टवेयर नहीं चल रहा लेजर हिस्ट्री नही निकल रहा है और सुधार नहीं हो पाएगा इसी पर जमा कर दो कह कर टाल मटोल कर विद्युत कर्मी वापस भेज देते हैं। जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि जब सॉफ्टवेयर नहीं चल रहा है और बिजली के बिल में सुधार नहीं हो पा रहा है तो बिजली कनेक्शन को क्यों काटा जा रहा है ।बिजली का बिल सुधार हो फिर उसके बाद बिजली का बिल उपभोक्ता यदि जमा न करें तो डिस्कनेक्शन कराया जाए । इस बाबत उपभोक्ता सदानंद पांडेय, दिनेश गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि झुंगवा, सद्दाम हुसैन, साजन, अरविंद पटेल, सुदर्शन यादव ग्राम प्रधान बेल भरिया, दीपक गुप्ता, कन्हैया पासवान, पंकज यादव पूर्व प्रधान, संदीप, अशोक, पंकज गोयल आदि ने जिलाधिकारी से विद्युत विभाग की इस समस्या का समाधान करने की मांग किया है।