रूदलापुर में कूड़ा निस्तारण बना बड़ी समस्या, जलभराव से सड़क बनी तालाब


ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रूदलापुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की मुख्य सड़क और नालियों में जमा कूड़ा अब ग्रामीणों के लिए नासूर बन चुका है। रूदलापुर को चौक बाजार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लगातार कूड़ा फेंके जाने और नालियों के जाम होने के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सड़क ने अब तालाब का रूप ले लिया है।गांव के निवासी सत्येंद्र कुमार पांडेय ने इस गंभीर समस्या को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि सड़क पर लगातार जलभराव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरसात के बाद से यह स्थिति और भी भयावह हो गई है।
स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति, धनुषधारी विश्वकर्मा, गुड्डू पांडेय, जयप्रकाश मद्धेशिया, नेबुलाल, गिरीश कन्नौजिया, बलदेव प्रजापति सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारियों को कई बार मौखिक रूप से सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क और नालियों में जमा कचरे से तेज दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। इसलिए संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं,ग्रामीणों ने बताया कि कभी यह सड़क चौक बाजार से संपर्क का मुख्य मार्ग हुआ करती थी, लेकिन अब यह कीचड़ और गंदगी से भरी पड़ी है। आवागमन ठप हो जाने के कारण लोगों को विकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। गांव के युवाओं का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कई महीनों से सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है। ग्राम पंचायत के स्तर पर ध्यान न दिए जाने के कारण अब पूरा गांव बदहाली की चपेट में है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके, सड़क और नालियों से कचरा हटवाया जाए, और गांव को राहत दिलाई जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Karan Pandey

Recent Posts

🕊️ मौन में सिमटी संवेदनाएँ: बरहज महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।ज्ञान, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे डॉ. उपेंद्र प्रसाद को…

4 minutes ago

अमर दीपकों की स्मृति, जिन्होंने अपने कर्म से भारत का नाम रोशन किया

29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…

1 hour ago

जानिए आपका भाग्यांक क्या कहता है

🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…

2 hours ago

जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय

विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 (World Stroke Day 2025) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक…

2 hours ago

🧠 “स्ट्रोक पर काबू: जागरूकता और होम्योपैथी से जीवन की नई उम्मीद”

(विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 विशेष लेख) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World…

3 hours ago