July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वयंसेवकों ने किया प्रांगण की सफाई

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय रंजू सिंह महाविद्यालय सोनाडी के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की, उसके उपरांत द्वितीय पाली में एक बौद्धिक सभा का आयोजन किया गया और सफाई पर विस्तार से चर्चा किया गया।सभा को संबोधित करते हुए विनोद सिंह ने छात्रों को सफाई से होने वाले लाभ से अवगत कराया। राखी रावत ने कहा कि स्वच्छता के कारण ही हम सभी हर जगह बड़े आसानी से रह पाते हैं। बीमारियां कम होती हैं तथा वातावरण शुद्ध रहता है। सभा का संचालन अभय कुमार पाण्डेय ने किया। सभा में कनकलता ने सरस्वती वंदना एवं निगम सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभा में सोनम यादव, प्रियम सिंह, ज्योति मिश्रा, सुदेश कुमार, समीर, काजल आदि ने संबोधित किया। सभा में मुख्य रूप से शीलू रावत, नवनीत, पूनम पाण्डेय, हर्ष सिंह, बलराम तिवारी, चांदनी सिंह, आंचल सिंह, गुंजा, सीता, निशा चौरसिया, प्रियम सिंह, अनीशा, पूजा आदि मौजूद रही।