संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में विश्वकर्मा दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में वृहद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के परम्पपरागत कारीगरों/हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य में लोक भवन सभागार लखनऊ में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभांरम्भ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। उक्त अवसर पर जनपद मेें भी कार्यक्रम का आयोजन करते हुये लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया तथा इस अवसर पर विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 50 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया एवं विभागीय वित्तपोषण योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुद्रा योजना के कुल 07 लाभार्थियों को कुल धनराशि रू0 56.00 लाख की परियोजना लागत का ऋण वितरण भी कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की सराहना करते हुये लाभार्थियों को रोजगार के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू0पी0 सीडा, गोरखपुर द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन के प्रति प्रेरित किया गया तथा लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं के बारें बताया गया तथा लाभार्थियों को स्वयं एवं अन्य लोगो को जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू0पी0 सीडा, गोरखपुर, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0, खलीलाबाद प्रतिनिधि अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण तथा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल के अमित जैन, विनीत चड्डा एवं लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया