चतुर्भुजनाथ मंदिर घाट पर हिंसक झड़प, दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन लोग घायल

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के डोमनपुरा कस्बा स्थित चतुर्भुजनाथ मंदिर घाट पर गुरुवार को सफाई के दौरान हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हुए हमले में दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें मंदिर के पुजारी सहित कई सफाईकर्मी भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजवाया, साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रथम पक्ष के 25 वर्षीय अरुण पुत्र हरेराम निवासी डोमनपुरा ने बताया कि वह अपने साथियों 22 वर्षीय विरेंद्र राम, 25 वर्षीय जयप्रकाश राम और 28 वर्षीय राजू राम के साथ चतुर्भुजनाथ पोखरे के पास मौजूद था। तभी दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय राजू तुरहा, 45 वर्षीय शंकर तुरहा, 35 वर्षीय सुनील तुरहा, 32 वर्षीय राजन तुरहा सहित आठ-दस लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष के प्रार्थी राजू तुरहा निवासी बड्डा ने सिकंदरपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मंदिर घाट की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग तालाब में कूड़ा डालकर गंदगी फैला रहे थे। जब सफाईकर्मियों ने रोका तो विपक्षीगण 32 वर्षीय मुन्ना, 26 वर्षीय राजू, 45 वर्षीय आकाश उर्फ योगी, 34 वर्षीय दिलावर राम, 22 वर्षीय विपुल, 45 वर्षीय रामअतार, 32 वर्षीय नरसिंह, 30 वर्षीय शिवबचन, 32 वर्षीय राजन और 34 वर्षीय मिरान समेत कई लोग एकजुट होकर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से हमला कर दिए। इस हमले में मंदिर के पुजारी महेंद्र दास के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि अन्य सफाईकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब घायल पक्ष इलाज के लिए सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचा, जहां दोनों पक्षों में पुनः भिड़ंत हो गई और अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

rkpnews@somnath

Recent Posts

“ग्रहों की चाल बदलेगी भाग्य की दिशा—जानिए आज कौन होगा भाग्यशाली और किसे रखनी होगी सावधानी!”

🌟 आज का राशिफल 28 अक्टूबर 2025पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत वैदिक ज्योतिष शास्त्र…

16 minutes ago

आस्था और श्रद्धा के सागर में डूबा गोरखपुर

छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला गोरखपुर(राष्ट्र…

34 minutes ago

छठ पूजा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन रहा मुस्तैद

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। संध्या में सरयू नदी के पावन तट पर आस्था और श्रद्धा…

50 minutes ago

ढलते सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित कर महिलाओं ने की आराधना

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवाबगंज क्षेत्र में पूर्वांचल का महापर्व छठ पूजा के तीसरे…

1 hour ago

छठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, जिले के घाटों पर दिखा अद्भुत नजारा

महापर्व के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर माँगा जाएगा सुख-समृद्धि का वरदान संत…

1 hour ago