Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविनीत कुमार श्रीवास्तव बने मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी किया कार्यभार ग्रहण

विनीत कुमार श्रीवास्तव बने मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी किया कार्यभार ग्रहण

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण किया । इसके पूर्व विनीत कुमार श्रीवास्तव उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज में मुख्य इंजीनियर रेल संरक्षा कार्य के पद पर कार्यरत थे । श्रीवास्तव ने बैचलर ऑफ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री आई.आई.टी. रुड़की एवं एम.टेक. आई.आई.टी. दिल्ली से किया है ।
विनीत कुमार श्रीवास्तव इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (IRSE) के माध्यम से वर्ष 1993 में रेल सेवा में आये और प्रशिक्षण के उपरांत अपने कैरियर की शुरुआत, भारतीय रेलवे में सहायक मंडल इंजीनियर के पद से की । इसके उपरान्त आपने उत्तर रेलवे में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) ,अनुसन्धान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ)लखनऊ में कार्यकारी निदेशक एवं निदेशक के पद पर कार्य सफलतापूर्वक कार्य किया है।
विनीत कुमार श्रीवास्तव को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है, आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments