मुर्तिहा रेंज के गोलहना गाँव में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं पर कार्यशाला का आयोजन
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से कतर्नियाघाट की मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम गुलेहना में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं पर विराम लगाने हेतु कार्यशाला आयोजित कर ग्रामीणों को फ्लैक्स बैनर के माध्यम से पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गयाl कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को क्लब अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि ग्रामीण जंगल के भीतरी भागों में लकड़ी बटोरने, मवेशी चराने और शौच के लिए मत जाएंl ग्रामीण और उनके मवेशी जब जंगल में जाते हैं तो हिंसक वन्य जीव उन्हें जंगल में देखते है जिससे उनका मानव के प्रति डर समाप्त हो जाता है और वे भी गाँवों में आने लगते हैंl इसके साथ ही ग्रामीणों को घर के आसपास की ऊँची घास व झाड़ियाँ साफ रखने, अपने घर के आसपास रोशनी रखने, खुले में न सोने, अपने मवेशी खुले में न बांधने, भोर एवं शाम के समय कहीं जाना हो अपने पास टार्च एवं डंडा अपने पास अवश्य रखने, गन्ने के खेतों की ओर जाते समय समूह में शोर मचाते हुए जाने, गाँव में वन्य जीव की आहट लगने पर उससे भिड़ने का प्रयास करने की बजाय गोला पटाखा दगाकर उसे जंगल की ओर भगाने का प्रयास करने को समझायाl
इस अवसर पर क्लब सदस्य अमन लखमानी, अंकुर राव, पूर्व प्रधान गोलहना लाल बहादुर, सचेतक इको विकास समिति अमृतपुर पुरैना दुर्गा प्रसाद शुक्ला व अन्य ग्रामीण मौजूद रहेl
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज