Categories: NewsbeatTech

UPI Payment: बिना बैलेंस भी ऐसे करें UPI पेमेंट

UPI Payment: आज के समय में डिजिटल लेनदेन का सबसे आसान और तेज माध्यम बन चुका है। बैंक अकाउंट में पैसे हों और मोबाइल में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो, तो कहीं भी और कभी भी UPI के जरिए पेमेंट करना बेहद सरल हो जाता है. छोटे दुकानदार से लेकर बड़े मॉल, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल भुगतान तक, हर जगह UPI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।

यही वजह है कि ज्यादातर लोग कैश रखने की जरूरत ही नहीं समझते।
आमतौर पर लोगों को यही लगता है कि UPI से पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट में बैलेंस होना जरूरी है। लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। अब बिना बैंक अकाउंट बैलेंस के भी UPI से पेमेंट किया जा सकता है। दरअसल, UPI ऐप्स में मौजूद एक खास सुविधा के जरिए यह संभव हो पाया है, जिसे क्रेडिट लाइन ऑन UPI कहा जाता है।

क्या है क्रेडिट लाइन ऑन UPI

क्रेडिट लाइन ऑन UPI एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिए यूजर अपने बैंक अकाउंट में पैसे न होने के बावजूद UPI से पेमेंट कर सकता है. यह सुविधा काफी हद तक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करती है. इसमें बैंक आपको एक तय लिमिट तक क्रेडिट देता है, जिससे आप QR कोड स्कैन कर या UPI पिन डालकर पेमेंट कर सकते हैं।

इस सुविधा के तहत किया गया पेमेंट असल में बैंक से लिया गया लोन होता है. यानी जितनी रकम आप खर्च करते हैं, उसे बाद में बैंक को चुकाना होता है. यही कारण है कि बैंक इस रकम पर ब्याज भी वसूल करते हैं. कुछ बैंक तुरंत ब्याज लगाना शुरू कर देते हैं, जबकि कुछ बैंक महीने के अंत से इंटरेस्ट चार्ज करते हैं।

कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं यह सुविधा

फिलहाल कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंक क्रेडिट लाइन ऑन UPI की सुविधा दे रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—

• एक्सिस बैंक
• HDFC बैंक
• ICICI बैंक
• इंडियन बैंक
• पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

इन बैंकों के ग्राहक अपने UPI ऐप के जरिए क्रेडिट लाइन को एक्टिवेट कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना बैलेंस के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं।

क्रेडिट लाइन की लिमिट कितनी होती है

क्रेडिट लाइन से UPI पेमेंट करने की लिमिट बैंक और यूजर की प्रोफाइल पर निर्भर करती है. आमतौर पर यह लिमिट 2,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक हो सकती है. बैंक आपकी आय, क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री के आधार पर यह लिमिट तय करते हैं।

ये भी पढ़ें – दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी, कोहरा और धुंध का असर

क्रेडिट लाइन ऑन UPI कैसे करें एक्टिवेट

अगर आप भी बिना बैंक बैलेंस के UPI पेमेंट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं—

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी UPI ऐप को खोलें.
  2. अब ऐप के सर्च बार में जाकर ‘क्रेडिट लाइन’ सर्च करें.
  3. इसके बाद आपको ‘Add Credit Line’ या ‘क्रेडिट लाइन जोड़ें’ का ऑप्शन दिखाई देगा.
  4. इस पर क्लिक करने के बाद उस बैंक का चयन करें, जिसमें आपका अकाउंट है.
  5. बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपको UPI पिन सेट करने का विकल्प मिलेगा.
  6. इसके लिए आधार के जरिए वेरिफिकेशन करना जरूरी होता है.
  7. वेरिफिकेशन के दौरान अपना आधार नंबर डालें और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें.
  8. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप अपना UPI पिन सेट कर सकते हैं.

एक बार पिन सेट हो जाने के बाद आपकी क्रेडिट लाइन एक्टिवेट हो जाती है.

ये भी पढ़ें – केंद्र सरकार की मंजूरी: PSGIC, NABARD और RBI कर्मियों की सैलरी-पेंशन बढ़ी

    क्रेडिट लाइन से UPI पेमेंट कैसे करें

    1. क्रेडिट लाइन एक्टिवेट होने के बाद पेमेंट करना बेहद आसान है—

    2. • किसी भी दुकान या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर QR कोड स्कैन करें या UPI ID डालें.

    • पेमेंट के समय सेविंग अकाउंट की जगह ‘क्रेडिट लाइन’ का ऑप्शन चुनें.

    • अब अपना UPI पिन डालें और पेमेंट कन्फर्म करें.

    इतना करते ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, भले ही आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस न हो.

    किन बातों का रखें ध्यान

    हालांकि यह सुविधा काफी उपयोगी है, लेकिन इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है—

    • यह एक तरह का लोन है, इसलिए इस पर ब्याज देना होता है.

    • समय पर भुगतान न करने पर अतिरिक्त चार्ज लग सकता है.

    •ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी वित्तीय स्थिति पर असर पड़ सकता है.

    • क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं किया जा सकता.

    इसलिए जरूरी है कि क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल केवल जरूरत पड़ने पर ही करें.

    Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2021/05/chain-survey.html?m=1#google_vignette

    क्यों है यह फीचर खास

    क्रेडिट लाइन ऑन UPI उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. बैंक बैलेंस खत्म होने पर भी जरूरी पेमेंट रुकता नहीं है. यही वजह है कि यह फीचर डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

      Karan Pandey

      Recent Posts

      बिकरू कांड: 5 साल बाद ऋचा दुबे ने खुशी दुबे पर लगाए आरोप

      उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए चर्चित बिकरू कांड से जुड़े मामले में एक बार…

      1 hour ago

      केंद्र सरकार की मंजूरी: PSGIC, NABARD और RBI कर्मियों की सैलरी-पेंशन बढ़ी

      नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए…

      1 hour ago

      दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी, कोहरा और धुंध का असर

      नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सर्दी का सितम लगातार जारी…

      2 hours ago

      निचलौल–पुरैना मार्ग पर भीषण हादसा, एक की मौत से मचा कोहराम

      आमने-सामने की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा, महाराजगंज में युवक की मौके पर मौत, दूसरा…

      2 hours ago

      अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल, हालत नाजुक

      बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शनिवार देर…

      2 hours ago

      रेलिंग और लाइट के बिना चल रहा हाफिजपुर चट्टी पुल, प्रशासन मौन

      रानीपुर ब्लॉक के हाफिजपुर चट्टी पुल बना हादसों की वजह, राहगीरों की बढ़ी परेशानी मऊ…

      2 hours ago