केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के पीए के पिता को बदमाशों ने मारी गोली, मेरठ रेफर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के पीए के पिता को बदमाशों ने मारी गोली, मेरठ रेफर

बागपत (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जनपद बागपत में रविवार को दिनदहाड़े उस समय सनसनी फैल गई जब केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निजी सहायक के पिता संदीप शाह को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव मार्ग पर उस वक्त हुई जब संदीप शाह क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे के पास टहल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए और संदीप शाह को निशाना बनाकर गोली चलाई। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत खेकड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ के एक हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला एक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को लेकर चल रहे पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
“घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।”

बता दें कि संदीप शाह के पुत्र केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निजी सहायक हैं, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। पुलिस इस पहलू को भी ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।