डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। इस अवसर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्य सचिव-उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल का संज्ञान लेते हुए लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित जिला बैंक समन्वयको को निर्देशित किया गया कि लम्बित आवदेन पत्रों का निस्तारण यथाशीघ्र करायंे। उपायुक्त उद्योग द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त इन्टेंट (प्रस्तावित निवेश) के बारे में विस्तृत रूप से समित को अवगत कराया गया। धारातल पर उतरने वाले 32 इन्टेंट के सापेक्ष 18 इकाईयों का सर्वेक्षण कर लिया गया है, शेष इकाईयों का सर्वेक्षण एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर अक्टूबर माह में प्रस्तावित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी मित्र को निर्देशित किया गया कि समस्त इकाईयों का सर्वेक्षण करते हुये इकाईयों का श्रेणीकरण ग्रीन, येलो एवं रेड कैटेगरी में किया जाये। बैठक में उपस्थित नमन वैश्य द्वारा बताया गया कि उन्होने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किया है, जिसमें प्रदूषण अनापत्ति हेतु आनलाइन आवेदन किया था, परन्तु प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड बस्ती द्वारा आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया गया कि उद्यमी से समन्वय करते हुए उनके आवश्यक दस्तावेज के साथ आनलाइन आवेदन कराते हुए प्रकरण का निस्तारण कराये। बैठक में उपस्थित विकास केजरीवाल ने बताया कि उनके भूखण्ड का धारा 80 नहीं हो पा रहा हैं। जिसके कारण वे अपना उद्योग स्थापित नहीं कर पा रहे है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा धारा 80 हेतु आनलाइन आवेदन करने हेतु कहा गया। इसी क्रम में लक्ष्मी कान्त राय ने बताया की उनके प्लाट में विद्युत की तारे गयी है। जिन्हे शिफ्ट किया जाना आवश्यक है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को निर्देशित किया गया कि बिजली की तार की शिफ्टिंग के प्रकरण को यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराये। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0 अरविन्द पाठक द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद में आवंटित भूखण्ड सं0 आई-1 एवं आई-2 के मध्य से विद्युत लाईन खींची जा रही है, जिसके कारण वे अपना अद्योग स्थापित नहीं कर पा रहें है। जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विद्युत शिफ्टिंग हेतु प्राक्कलन तैयार कर सम्बन्धित को उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में उपस्थित महामंत्री अखिल भारतीय व्यापार मण्डल, संत कबीर नगर विनित चढ्ढा, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में कूड़ा डम्पिंग एवं साफ-सफाई न कराये जाने का प्रकरण उठाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका खलीलाबाद को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं कूड़े का निस्तारण करायें। बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 मेंहदावल द्वारा मुख्यमंत्री शिशुक्षता कार्यक्रम योजना के बारे में समिति को अवगत कराया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, सुभाष पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, गोरखपुर, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, उद्यमी संगठन के पदाधिकारी, व्यापारी संगठन के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

उर्वरक विक्रेताओं पर गिरी गाज, लाइसेंस निलंबित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…

4 minutes ago

मजिस्ट्रेट के साथ स्वास्थ्य विभाग का प्राइवेट अस्पतालों पर छापा

रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील म‌ऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…

16 minutes ago

खरीद दरौली घाट पर स्टीमर संचालन में मनमानी, ग्रामीणों ने की शिकायत

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10…

1 hour ago

चौपाल लगा समस्याओं का किया गया समाधान

विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय से करना सुनिश्चित करे अधिकारी_ सीडीओ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l…

1 hour ago

बाधक बने मकान व दुकान मालिक रजिस्ट्री करने के लिए हुए तैयार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l विरासत गलियारा में बाधक बन रहे दुकान, मकान मालिक बैठक के…

1 hour ago

दो दिवसीय प्रान्त योजना बैठक का उद्घाटन सत्र सम्पन्न

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का उद्घाटन…

1 hour ago