
तरकुलवा देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरकुलवा बंजरिया मार्ग मेन मार्ग पर मठीया खरीद गांव के समीप सड़क पर अचानक बछड़े के आ जाने से अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां ईलाज के बाद चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के कौलाचक निवासी ओसामा सिद्दीकी 20 वर्ष पुत्र सुफी असरफ और नबाब खान 19 वर्ष पुत्र हसमुद्दीन बाजार करने के लिए बाइक से एक साथ तरकुलवा बाजार गये थे।बाजार कर घर वापस लौटने के दौरान तरकुलवा बंजरिया मेन मार्ग पर मठीया खरीद गांव के समीप अचानक सामने बछड़े के आ जाने से बाईक अनियंत्रित होकर हो गई जिससे बछड़े और बाईक मे भिषण टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन शिविर सम्पन्न
जिला जज ने किया सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएगा डॉ. गौरी शंकर चौहान का डिजाइन किया लोगो