गुरुग्राम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन (28) और यशपाल (23) के रूप में हुई है। दोनों पर रेवाड़ी और गुरुग्राम में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
रेवाड़ी हमले का बदला
यह मुठभेड़ बुधवार को रेवाड़ी में निरीक्षक अनिल छिल्लर पर हुए हमले के बाद हुई, जिसमें दोनों संदिग्धों की संलिप्तता पाई गई थी। उसी आधार पर एसटीएफ की टीम ने गुरुवार तड़के करीब 3 बजे सेक्टर-10 इलाके में छापेमारी की।
बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एएसआई विकास की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी जबकि दूसरी गोली प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर मनोज की बुलेटप्रूफ जैकेट में जाकर अटक गई। गनीमत रही कि दोनों सुरक्षित रहे।
जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को पैरों में गोली लगी और वे ज़मीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। मौके पर सेक्टर-10ए थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार नितिन के खिलाफ रेवाड़ी और गुरुग्राम में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं यशपाल के खिलाफ भी रेवाड़ी और गुरुग्राम में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब दोनों से गिरोह की गतिविधियों और भविष्य की वारदातों की साजिशों को लेकर पूछताछ कर रही है।
देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा)राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य…
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास से 64 किलोमीटर दूर तिरूतन्नी…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…
"बारिश केवल राहत नहीं, जिम्मेदारी की भी परीक्षा है — बिजली से सावधानी, घर में…