
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला तरहर में बिजली केवल फटने के बाद घर में लगी आग, जिससे दो घरों में लगभग लाखों की गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक,वही घर में सो रहे पारिवार के लोग भाग कर जान बचाई।मिली जानकारी के अनुसार रात में शिव सहाय यादव पुत्र श्रीराम तथा रिंकू यादव पुत्र बलराज निवासी झाला तरहर के घर में विद्युत केबल से अचानक फूस के घर में आग लग गई, जिससे कमरे के अन्दर आग पहुंच गई घर में सो रहे परिवार के लोग भाग कर जान बचाई वही शिव सहाय यादव के घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन व नगदी जलकर राख हो गया, पड़ोस के रिंकू यादव पुत्र बलराज के भी घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया, जिसमें अनाज कपड़ा नगदी बर्तन जलकर खाक हो गया।
अग्नि पीड़ित दोनों परिवार के घर में खाने के लाले पड़ गए हैं, परन्तु अभी तक अग्नि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता नहीं प्रदान की गई है इस आशय की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल रोहित शुक्ला को दी गई है, पूछे जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट