
संरक्षित खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजनबहराइच (राष्ट्र की परम्परा)आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा द्वारा गाँव उतरौला, ब्लॉक-रसिया संरक्षित खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. के. एम. सिंह ने किसान भाइयों को संरक्षित खेती में सिंचाई तथा उर्वरक देने की उचित विधि से अवगत कराया साथ अपने शुभ हाथों से इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक सरवर के पॉलिहाउस का उद्घाटन किया गया । केंद्र के पादप प्रजनन वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने संरक्षित खेती के उद्देश्य, उसकी विभिन्न संरचनाएँ एवं संरक्षित खेती से होने वाले लाभ के बारे में बताया। केंद्र की पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. हर्षिता ने संरक्षित खेती में कीट-रोग एवं खरपातवार प्रबंधन के बारे मेंं विस्तृत चर्चा की। डॉ. एस.बी. सिंह ने संरक्षित खेती के उत्पाद के उचित मार्केट के बारे में किसानों को अवगत कराया। इस अवसर पर सायरा बानो, राम छबीले वर्मा, प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार, राम छबीले वर्मा, राजाराम, तुलसीराम, मन्नान खान, जमील खान, सबीना, रेशमा, सुंदरलाल आदि किसान उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की