डीपीआरसी श्रावस्ती में प्रत्येक विकासखंड से पाँच ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव हुए शामिल
श्रावस्ती।(राष्ट्र की परम्परा)
पंचायत राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय विकसित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डीपीआरसी, श्रावस्ती में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में जनपद के प्रत्येक विकासखंड से चयनित पाँच ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं सचिव शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ फैकल्टी बृजेश कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियों को ग्राम पंचायतों में आय वृद्धि के विभिन्न उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1,500 से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतें जितनी स्वयं की आय अर्जित करेंगी, सरकार उसके पाँच गुने की धनराशि प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायतें खाली जमीन पर नर्सरी विकसित कर, तालाबों का पट्टा देकर, तालाब किनारे सामुदायिक गतिविधियाँ संचालित कर, गौशाला के गोबर से जैविक खाद बनाकर, ग्राम पंचायत में दुकानें बनवाकर तथा आधार सेवा केंद्र/सीएससी स्थापित कर अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं।
मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि कर एवं गैर-कर लागू करने से पहले ग्रामीणों को जागरूक करना जरूरी है। पंचायतें परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर कर निर्धारित करें तथा कर वसूली के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी रखें।
मास्टर ट्रेनर इन्दु ने बताया कि सेवा शुल्क लेने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान करना आवश्यक है। पंचायत भवन में संचालित सीएससी केंद्र भी आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है।
प्रशिक्षण के दौरान सचिव विकास कुमार मौर्य, राकेश कुमार वर्मा, मोनू रस्तोगी, शबनम यादव, मोईन सिद्दीकी, राम दर्शन, कृष्ण कुमार भारतीय तथा ग्राम प्रधान रज्जब अली, इन्दु सिंह, हेम राज वर्मा, छांगूर प्रसाद, रोहित कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण की व्यवस्थाएँ इंटको कंपनी द्वारा की गईं, जिसमे कंपनी के जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में पहली बार खगोल विज्ञान पर केंद्रित तीन दिवसीय विशेष…
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मां भगवती की महिमा अपरंपार है, उनके इच्छा से ही सृष्टि…
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि विभाग…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकसित उत्तर प्रदेश@2047 शिक्षा एवं कौशल विकास महाचर्चा में दीनदयाल उपाध्याय…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बढ़ौना हर्दो से लेकर देऊबारी और सतराव को जोड़ने वाली सड़क 7…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक…