December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी की तीन बाइक के साथ दो गिरफ्तार

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले भर मे अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने हेतु पुलिस अधीक्षक के देवरंजन वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को, पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रभारी निरीक्षक पकड़ी राजेन्द्र प्रसाद सिंह अपने हमराहियों के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश के साथ वाहनों की बीराभाँटी गाँव के पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे,इसी बीच मुखबिर मिली सूचना के आधार पर बाइक से आ रहे दो युवकों को रोककर पूछताछ करने पर उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने और बाइक के कागजात उपलब्ध न कराने पर जब
कड़ाई से पूछताछ की गई तो बाइक चोरी की होने की बात सामने आई। साथ उन्होंने दो अन्य चोरी की बाइक भी होने की बात कबूल की। उनके निशानदेही पर दो अन्य बाइकों को भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम अभिषेक सिंह एवं शुभम सिंह निवासी बहोरापुर थाना पकड़ी का बताए।
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।