मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) तीन बार के महाराष्ट्र केसरी पुरस्कार विजेता ट्रिपल महाराष्ट्र केसरी पाये, पुणे में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। विजय चौधरी कनाडा में आयोजित ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता 28 जुलाई से 6 अगस्त तक होगी। ये महाराष्ट्र के लिए बहुत गर्व की बात है। इस प्रतियोगिता के लिए एनसीपी विधायक रोहित पवार ने ट्विटर पर विजय चौधरी को बधाई दी है।
चौधरी ने लगातार तीन वर्षों यानी 2014, 2015 और 2016 में प्रतिष्ठित ‘महाराष्ट्र केसरी’ कुश्ती टूर्नामेंट जीता। मूल रूप से जलगांव के चालीसगांव जिले के साईगांव बागली के निवासी चौधरी, वर्तमान में यहां भ्रष्टाचार निरोधक शाखा पुणे डिवीजन में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वह आगामी पुलिस गेम्स में 125 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे और हिंद केसरी पाए रोहित पटेल से कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। चौधरी अब कनाडा में तिरंगा फहराने का लक्ष्य लेकर कनाडा रवाना होंगे।
प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में चौधरी ने कहा, आगामी प्रतियोगिता में कनाडा, रूस, अमेरिका और चीन के पहलवान भारत के लिए बड़ी चुनौती होंगे,इसलिए मैं खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं।’ इस प्रशिक्षण के लिए मुझे महाराष्ट्र पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष सहयोग मिला है। मैं वर्तमान में कनाडाई समय क्षेत्र के अनुसार कटराज में मामासाहेब मोहोल कुश्ती परिसर में प्रशिक्षण ले रहा हूं।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी