डीएम को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की मांग
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों छात्र व छात्र नेताओं ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह ‘झुन्नू’ ने कहा कि पूरा बलिया जनपद बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है, लेकिन राहत सामग्री केवल खानापूर्ति तक सीमित रही। बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं अब तक की सबसे बदतर स्थिति में हैं। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग उठाई। इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि यदि विश्वविद्यालय नियमावली जारी करता है और महाविद्यालय से तिथि प्राप्त होती है तो चुनाव कराए जाएंगे।
छात्र नेताओं ने मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर भी नाराजगी जताई। कहा कि पिछले वर्ष आंदोलन के बाद तत्कालीन डीएम ने जिला जेल परिसर को स्थान चिन्हित किया था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गोंडवाना ने आरोप लगाया कि डीएम के आदेश के बावजूद गोंड-खरवार जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे, जिससे इस समाज के छात्रों को न प्रवेश मिल पा रहा है, न ही छात्रवृत्ति। वहीं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि खरीफ फसलों के चरम सीजन में सहकारी समितियों पर यूरिया व खाद नदारद है, किसान महंगे दामों पर निजी दुकानों से खरीदने को मजबूर हैं। इस अवसर पर संचालन छात्र नेता धनजी यादव ने किया। अविनाश सिंह नंदन, मिथिलेश यादव, अनुपम उपाध्याय, आदित्य योगी, रितेश पांडेय, प्रमोद यादव, हरेंद्र यादव, अंकित ओझा, लक्ष्मी यादव, नीरज प्रताप सिंह, शिवा पासी, राज भारती, विशाल पाठक सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्र नेता उपस्थित रहे
सौजन्य से ANI फोटो नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को…
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल लि0-इकाई-इटईमैदा,उतरौला,बलरामपुर के महाप्रबंधक (गन्ना) डा0 आर0पी0शाही एवं गन्ना…
सांकेतिक फोटो लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रविवार को एक…
भुवनेश्वर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,396 करोड़ रुपये की कथित बैंक…
चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पंजाब में रविवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो…