सुरक्षा की जानकारी देते यातायात कर्मी
सेंट थामस स्कूल पर बच्चों को लेने आए अभिभावकों को दिलाई गयी यातायात नियमों की शपथ
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा मौलाना आजाद इण्टर कालेज, खलीलाबाद के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन, एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गयी।
इसक्रम में सेंट थामस स्कूल पर आए हुए अभिभावक जो हेलमेट धारण नहीं किये थे। उनको हेलमेट धारण कराया गया व यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। प्रभारी निरीक्षक यातायात परमहंस द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने हेतु साथ लोगों से अपील किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान हे.का
अजय राय, हे.का. रामकरन गुप्ता, का. मयंक पाठक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि