
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर के मेन रोड पर सहकारी बैंक के सामने लगे, विद्युत ट्रांसफार्मर को तीन दिन से जलने के कारण परेशान नगरवासियों व व्यापारियों ने उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में, विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए सुधाकर गुप्त ने कहा कि, कर्मचारियों व अधिकारियों के मनमानी के चलते तीन दिन पहले से जला ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदला गया है। जिसके वजह से करीब तीन सौ परिवार व दुकानदार परेशानी का सामना कर रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि, नगर में 24 घण्टे में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल देना है। अगर आज शाम तक नया ट्रांसफार्मर नही लगा तो हम लोगों अनशन शुरू करेंगे।घेराव की सूचना पर एसडीओ ने मोबाइल पर नेताओं से शाम तक ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया, तब जाकर घेराव समाप्त हुआ। घेराव करने वालों में सुधाकर गुप्त, गिरिजाशंकर पटेल, रमाशंकर यादव, शम्भू कुशवाहा, अतुल श्रीवास्तव, दीपक सैनी, अरविन्द मद्देशिया, मनोज पाण्डेय, कुंदन मद्देशिया, शिकारी गुप्ता, अभिषेक बरनवाल, प्रदीप रौनियार, संतोष कुशवाहा, जाबिर खान, संतोष मद्देशिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
More Stories
युवाओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव पर दी जानकारी
प्रतिष्ठित कम्पनियां करेंगी प्रतिभाग, रोजगार मेला 14 जुलाई को
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज