July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अमर शहीदों की याद में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

15 अगस्त से 22 अगस्त तक- प्रमोद मिश्र

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आजादी के अमृत काल के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में, अमर शहीदों की शहादत की याद में अपने क्षेत्र के बरठा चौराहा,पैना,सोनुघाट, भलुअनी,बरहज,बराव,टकर,मगहरा, भागलपुर,में 121 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। प्रमोद मिश्र ने क्षेत्र के युवाओं, समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
15 अगस्त को प्रातः 8 बजे पैना शहीद गाव में 16 अगस्त, बरहज 10 बजे से राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थल बरहज में आप सभी सम्मानित गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर, राष्ट्र,तिरंगा व क्रांतिकारियों का मान बढ़ाएं। मिश्रा ने
हर घर पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए अपील की।