महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं सबका- साथ सबका- विकास सबका-विश्वास सबका-प्रयास नामक विषय पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 04 सितंबर से 06 सितंबर तक नगरपालिका परिषद महराजगंज के प्रांगण में आयोजित किये गये प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक सदर जयमंगल कनौजिया द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर विधायक ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बताया कि भाजपा सरकार हर वर्ग का ख्याल रखते हुए विकास से संबंधित जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने में यह चित्र प्रदर्शनी एक अच्छा माध्यम है।
उन्होंने कहा कि जनपद के नागरिकों को इस चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सरकार की विकास परख योजनाओं की जानकारी कर अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर मिठौरा ब्लाक प्रमुख राम हरख गुप्त ,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित तमाम सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त