देवरिया ( RKP NEWS )।
तीन दिवसीय 60 वीं गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2022 के दूसरे दिन क्रॉस कंट्री महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता की शुरुआत पुलिस लाइन्स स्थित आदेश कक्ष से प्रारंभ होकर उसी स्थान पर समाप्त हुई। क्रॉस कंट्री का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा झंडी दिखाकर किया गया|
पुरुष वर्ग में देवरिया के अवनीश यादव प्रथम स्थान पर रहे। वही दूसरे स्थान पर गोंडा के नवीन प्रताप सिंह, तृतीय स्थान पर देवरिया से बाबूलाल यादव रहे। महिला संवर्ग में महराजगंज की महिला धावकों ने अपना परचम लहराते हुए शीर्ष स्थानों पर अपना परचम लहराया। जिसमें सुरेखा यादव प्रथम, बेबी द्वितीय एवं मंशा तृतीय स्थान पर रही। तैराकी के पुरुष संवर्ग की सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर बैक स्ट्रोक में कुशीनगर से दुर्गेश कुमार शर्मा प्रथम, देवरिया से राजनारायण यादव द्वितीय, संतकबीरनगर से आब्दीन अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में 100 मीटर बटर फ्लाई में कुशीनगर से धनन्जय राय प्रथम, सिद्धार्थनगर से रामप्रीत द्वितीय, कुशीनगर से सभाजीत सिंह तृतीय, 100 मीटर फ्री स्टाइल में सिद्धार्थनगर से राजेश यादव प्रथम, कुशीनगर से धनन्जय राय द्वितीय, गोरखपुर से रामनिवास तृतीय स्थान पर रहे। महिला संवर्ग में 50 मीटर बटर स्ट्रोक में देवरिया से बबिता यादव प्रथम, बस्ती की पूजा द्वितीय व देवरिया की शिखा सिंह तृतीय और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में देवरिया की बबिता पहले, कुशीनगर की निकिता मिश्रा दूसरे व देवरिया की मीरा उपाध्याय तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों के 200 मीटर के बैक स्ट्रोक, फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक व बटर स्ट्रोक में क्रमशः देवरिया के राजनारायण यादव, सिद्धार्थनगर के राजेश यादव, देवरिया के राजनारायण यादव व सिद्धार्थनगर के रामप्रीत गौड़ पहले स्थान पर रहे। 50 मीटर बटर व ब्रेस्ट स्ट्रोक में संतकबीरनगर के आब्दीन अंसारी ही पहले स्थान पर रहे। जबकि दूसरे स्थान पर क्रमशः कुशीनगर के धनन्जय राय व देवरिया के राजनारायण यादव रहे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मिडले रिले व फ्री स्टाइल रिले व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 50 मीटर फ्री स्टाइल व 50 मीटर बैक स्ट्रोक का फाइनल होगा। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु निर्णायक की भूमिका में बेसिक शिक्षा विभाग से गंगतेश्वर सिंह, संजीव कुमार दुबे, विवेकानन्द शर्मा, तैराकी कोच हेमन्त कुमार, संध्या कन्नौजिया, सूर्यांश कुमार, राज रोहित सैनी एवं नितेश कुशवाहा रहे। इस दौरान सीओ सिटी श्रेयश त्रिपाठी, सीओ लाइन विनय कुमार यादव, सीओ प्रशिक्षु अंशुमान श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक पंकज सिंह, एसआई राजगोपाल तिवारी, एसआई रामदास यादव, एसआई गुलाब सिंह, एसआई प्रतिराम गुप्ता, हेड पीटीआई राजनारायण यादव, पीटीआई सुनील यादव, पीटीआई वीरेन्द्र समेत तमाम जनपदों से आये पीटीआई एवं पुलिस कर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना में शनिवार देर शाम एक युवक…
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…