
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।
घुघली वार्ड नंबर 10 निवासी चंदन पुत्र रामकिशोर 15 वर्षीय का शव घुघली कस्बे से पांच किलोमीटर दूर थाना कोठीभार क्षेत्र के अहिरौली गांव के नदी किनारे केले के खेत में मिला।शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है ।मौके पर पहुंची घुघली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । गुरुवार को देर शाम मृतक चंदन के घर से तीनों आरोपी श्याम , सन्नी, निखिल ने एक ही बाइक पर चंदन को बैठाकर ले गए। उसके बाद से चंदन घर नहीं लौटा। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद शनिवार को मृतक चंदन के परिजन घुघली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए। उसके बाद पुलिस चंदन के तलाश में जुट गई। और चंदन को साथ में ले गए दोस्तों से पूछताछ करना शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि चंदन की हत्या अहिरौली गांव में गंडक नदी किनारे तीन चचेरे भाइयों ने की थी। इसमें आरोपी निखिल जो नाबालिग है उसने पुलिस को बताया कि चंदन की गुरुवार रात में अहिरौली गांव के नदी किनारे केले के खेत में हत्या कर शव छुपाया गया है । पुलिस ने निखिल की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया।
बताया जाता है कि तीन चचेरे भाइयों ने 115 रुपए अंडे खरीदने के विवाद के बाद चंदन की हत्या की थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम