
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।।चोरी की दो अदद मोटर साईकिल, चार मोबाइल फोन (तीन अदद एन्ड्रायड व एक अदद की पैड फोन) व 22000 रूपये नगद व एक अदद बैट्ररी के साथ तीन शातिर चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुरकेशव कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सादुल्लानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/2022 धारा 379 भादवि0 , मु0अ0सं0 110/2023 धारा 380 भादवि0, व मु0अ0सं0 111/2023 धारा 457/380 भादवि0*से संबंधित माल के साथ तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0 अनवर नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर 2.सुहेल बंजारा पुत्र गुड्डू नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर 3.अमन उर्फ फरमान पुत्र शेर मो0 उर्फ गोपी निवासी पिकौरा थाना खोडारे जनपद गोण्डा बताया तथा इनके कब्जे से चोरी के दो अदद मो0साईकिल चार मोबाईल फोन (तीन अदद एन्ड्रायड व एक अदद की पैड फोन) व 2200 रूपये नगद व एक अदद टावर की बैट्ररी बरामद हुई जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0 अनवर नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर।सुहेल बंजारा पुत्र गुड्डू नि0 रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर फरमान उर्फ अदनान पुत्र नसीर अहमद निवासी पिकौरा थाना खोडारे जनपद गोण्डा इस बरामद हुए सामने का विवरण एक अदद मो0 साईकिल हिरो स्पेलेन्डर प्लस नं0 UP43AM1896 सम्बन्धित मु0अ0सं0 356/23 धारा 379 भादवि0 थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा ।बरामदगी विवरण1.एक अदद मो0 साईकिल हिरो स्पेलेन्डर प्लस नं0 UP43AM1896 सम्बन्धित मु0अ0सं0 356/23 धारा 379 भादवि0 थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा ।
More Stories
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी