
सूर्य विहार चौकी इंचार्ज की टीम ने की कार्रवाई
सूरजकुंड ओवर ब्रिज के पास से विगत दिनों हुई थी
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) कहावत सच है कि अगर पुलिस चाह जाये तो अपराधी को पाताल से भी खोज निकाल लाती है कुछ ऐसा ही कार्य तिवारीपुर की पुलिस ने किया है। तिवारीपुर क्षेत्र के सूरजकुंड के पास विगत दिनों हुई मोटरसाइकिल चोरी को पुलिस ने एक चुनौती के रूप में लेते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से तीन शातिर चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
एडीजी जोन अखिल कुमार की मुहिम धरातल पर चरितार्थ होती हुई भी दिखाई दे रही है एडीजी जोन की मंशा है कि हर चौराहे गली मोहल्ले पर ऑपरेशन त्रिनेत्र व हर घर कैमरा अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। वही चोरी, चैन स्नैचिंग व छेड़खानी जैसी वारदात पर लगाम लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी तो आम आदमी अपने आप को सुरक्षित भी महसूस करेगा। हर छोटी बड़ी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से घटना की सच्चाई भी सामने आती है और पुलिस को कार्रवाई करने में मदद मिलती है ।ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से तिवारीपुर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं यह चोरी और लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं फिलहाल पुलिस ने आज इन्हें गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है वही एडीजी जोन अखिल कुमार का ऑपरेशन त्रिनेत्र का फायदा भी लोगों को देखता हुआ नजर आ रहा है।
एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से तिवारीपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी नौशाद अंसारी ,कमरुद्दीन व वसीम कुरैशी तीनो गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड ओवर ब्रिज के पास 9 दिसंबर को डॉक्टर अनीता खरे के यहां रहमतनगर के विवेक गुप्ता अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए आए हुए थे कि उनकी बाइक चोरी हो गई थी जिसे तिवारीपुर थाने के सूर्य विहार चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह कांस्टेबल अभय आर्य मुलायम और अरुण कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस