July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घर में घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सेवरही थाना क्षेत्र मठिया भोकरिया गांव में पुलिसिया गश्त न होने से मोबाइल चोरों के हौसले बुलंद हैं। एक घर में घुसे चोरों ने दो मोबाइल फोन व दो हजार रुपये चुरा लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी दिग्विजय नाथ ने पुलिस को सौंपे तहरीर में बताया है कि परिजन रोज की भांति, भोजन पानी कर कमरे में सोने चले गए। ग्यारह बजे रात्रि में अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसकर दो हजार नगदी समेत दो मोबाइल चोरी कर चलते बने। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।