Saturday, October 18, 2025
Homeआजमगढ़चोरो ने घर मे घुसकर कीमती सामानों पर किया हाथ साफ

चोरो ने घर मे घुसकर कीमती सामानों पर किया हाथ साफ

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l थाना क्षेत्र के गांव दना गौटिया में चोरों ने दीवार फाद कर घर में घुसकर, कमरे का ताला तोड़कर बक्सा उठा ले गए।बक्से में सोने चांदी के जेवर सहित कीमती कपड़े थे।बृजेश्वर सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया और चोरी के खुलासे की मांग की हैं।उन्होंने बताया कि रविवार की रात में खेत पर गन्ने की फसल की रखवाली करने गया था,घर पर बेटा व उसकी पत्नी थे।रात दो बजे घर आकर सो गया।तभी तीन बजे के करीब अज्ञात चोर दीवार कूद कर घर में घुस आए।बेटे के कमरें का ताला तोड़ दिया और बक्सा उठा ले गए।बताया कि बक्से में दो सोने की अंगूठी,मांग बेंदा सहित पायल व कीमती कपड़े थे।आहट सुनकर बेटा अभिषेक व उसकी पत्नी छत से नीचे आए।कमरे का ताला टूटा हुआ देख मुझे जगाया।तभी मौका पाकर चोर भाग गए।चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।डायल 112 पर फोन किया,मौके पर पहुंची पुलिस नें जांच पड़ताल की।उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में भी मेरे घर मे चोरी हो चुकी है।जिसमें नगदी-जेवर सहित काफी सामान चोर समेट ले गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments