बैतालपुर और गौरीबाजार में आयोजित हुआ अभिनन्दन समारोह
देवरिया(राष्ट्र कि परम्परा )
भाजपा बैतालपुर मण्डल द्वारा बैतालपुर ब्लॉक सभागार में तथा गौरीबाजार मण्डल द्रारा जायसवाल मैरेज हाल में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का स्वागत समारोह आयोजित कर अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं भी आप सबकी तरह ही एक सामान्य कार्यकर्ता हूँ।पार्टी नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी दी है,उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने की कोशिश करूंगा। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नही किया जायेगा। जब जिस कार्यकर्ता को कोई काम हो या समस्या हो वो बिना किसी संकोच के हमसे कहे ,उसके समस्या के समाधान के लिये पूरी तरह से तैयार रहूंगा।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बैतालपुर प्रभाकर राय ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने एक संघर्षशील कार्यकर्ता को हम सभी के मुखिया की जिम्मेदारी दी है।इनके नेतृत्व में संगठन को हम सभी मिलकर और मजूबत करेंगे।
अभिनन्दन समारोह को राजेश कुमार मिश्रा,श्रीनिवास मणि,अरविन्द पाण्डेय बबुना,शशांक मणि,धनुषधारी मणि,डॉ.राधेश्याम शुक्ला,विनय राव,गिरिजेश मणि ने भी सम्बोधित किया।
समारोह की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने तथा संचालन महामंत्री विकास मणि ने किया।
इस दौरान अम्बिकेश पाण्डेय,विश्वजीत सिंह सैथवार,अमित रजक,सुजीत सिंह,राजेश निषाद,मनमोहन सिंह,गोविन्द चौरसिया,प्रदीप जायसवाल,नीलरतन जायसवाल,राहुल मणि,अनिरुद्ध सिंह,बसंत मणि,बच्चा सिंह,सर्वेश नाथ त्रिपाठी,संजय तिवारी,विजय पंडित,संदीप सिंह,शुभम मणि त्रिपाठी,अनिल मणि,सोनू मणि,धन्नजय सिंह आदि रहे।
सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना में शनिवार देर शाम एक युवक…
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…