बहराइच (राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)।
नानपारा उत्तर प्रदेश सरकार हो या जिले के जिलाधिकारी सभी अवैध अतिक्रमण पर सख्त है लेकिन नानपारा में मिहींपुरवा रोड पर अवैध सब्जी मण्डी लम्बे समय से मण्डी सचिव व अन्य जिम्मदारो की मिलीभगत से चल रही है भारी वाहन से सब्जी आती है अवैध संचालित मण्डी में ज्यादा जगह न होने की वजह से एक साथ कई गाड़ियों की सब्जी मण्डी परिसर में नही पहुँच पाती है जिस कारण हमेशा सुबह सबेरे से ही अवैध मण्डी के सामने मुख्य मार्ग होने की वजह से जाम लग जाता है, जबकि बाईपास रोड से सटा हुआ सब्जी मण्डी स्थल चिन्हित है जानकारी के अनुसार आढ़तियों के दुकान भी बाईपास रोड मण्डी में आवंटित है फिर भी मण्डी सचिव इन सब विषयों पर ध्यान न देते हुए मण्डी स्थल से हट कर दूसरे स्थान पर अवैध रूप से चल रहे सब्जी मण्डी पर शिकंजा क्यो नही कस रहें। जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री को जरिये रजिस्ट्री डाक अवैध सब्जी मण्डी संचालित किए जाने की सूचना दी है। मण्डी सचिव मुकेश त्रिपाठी ने बताया की बीस दुकाने आवंटित है अवशेष लोग मिहींपुरवा रोड नानपारा में सब्जी मण्डी में दुकानें लगा रहे है सभी लाइसेंस धारी है उनका भी आवंटन कराया जाएगा/
आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भयंकर चक्रवाती तूफान “मोंथा” ने तबाही मचा…
रुद्रपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। दिन…
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…