
सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
नगर के लोहिया नगर वार्ड संख्या 11 स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के नकद, गहने और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के गोठनी थाना क्षेत्र के ग्राम ममऊंर निवासी सत्यम कुमार यादव ने 2024 में सलेमपुर के लोहिया नगर में मकान बनवाया था और वह अपनी पत्नी अंचल यादव तथा दो बच्चों सोहिल राज यादव (6 वर्ष) व दिव्या श्री (3 वर्ष) के साथ यहां निवास कर रहे थे। हाल ही में वे अपने पैतृक गांव गए हुए थे।
मकान के निचले हिस्से में किराए पर रह रहे सूरज विश्वकर्मा और उनकी पत्नी पूजा विश्वकर्मा, जो एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं, भी दिनांक 18 जुलाई को ट्रेनिंग के सिलसिले में सलेमपुर से बाहर चले गए थे। इस कारण पूरा मकान बंद था और मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा और मकान मालिक के रिश्तेदार, जो पिपरा नजीर (सलेमपुर) में रहते हैं, को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर सत्यम कुमार का परिवार मौके पर पहुंचा और पुलिस को 112 नंबर डायल कर सूचना दी गई, जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
चोरी हुए समानों में अंचल यादव (पत्नी सत्यम कुमार यादव) द्वारा बताया गया कि ₹30,000 नकद,सोने का मंगलसूत्र,चांदी की पायल,पंखा ,अन्य घरेलू सामग्री वही किरायेदार पूजा विश्वकर्मा (पत्नी सूरज विश्वकर्मा) द्वारा बताया गया कि सोने का मंगलसूत्र,सोने की बालियाँ,प्रेस,पंखागैस सिलेंडर,मिक्सी राशन सामग्री (चावल, आटा आदि) पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरों ने घर का कोना-कोना खंगाल डाला और किसी भी कीमती या उपयोगी वस्तु को नहीं छोड़ा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
More Stories
उमस भरी गर्मी से छात्रा बेहोश, नाराज छात्राओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार
सीढ़ी से गिरने पर मासूम की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
देवरिया सहित पूरे प्रदेश में बिजली संकट गहराया, जनता बेहाल, जनप्रतिनिधि खामोश- अखिलेश सिंह