सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील के समाधान दिवस में एक महिला को शिकायत करना भारी पड़ गया महिला के द्वारा दाखिल उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67क के अंतर्गत आवेदन के फाईल पर रिपोर्ट लगाने के लिए चमेली देवी पत्नी स्व. त्रिवेनी यादव ग्राम महुरांव पोस्ट रामपुर खोरीबारी तप्पा घाँटी ब्लॉक भटनी परगना सलेमपुर मझौली तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली है के नाम से सन् 1993 मे परिवार कल्याण नियोजन के अंतर्गत मौजा मे स्थित नवीन परती भूमि पर आवासीय पट्टा मिला हुआ था। जिस पर परिवार तभी से पक्की मकान बनवा कर गुजर बसर कर रहा है। लेकिन अभी तक इनका नाम खतौनी मे दर्ज नही है। जिस सम्बन्ध मे इनके द्वारा दिनांक 27/12/2022 को आईजीआरएस पर प्रार्थना पत्र दर्ज किया गया था । जिस पर रिपोर्ट लगा दिया गया कि आवासीय पट्टे की भूमि की खतौनी मे नाम दर्ज नही किया जाता है। फिर इनके द्वारा दिनांक 18/01/2023 को भी आईजीआरएस पर दुबारा प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसमे इनके द्वारा जिक्र किया गया कि मौजा मे आवासीय कब्जा होने के कारण मु. सोनमती बेवा मनी का नाम खतौनी मे दर्ज है। जिस पर रिपोर्ट लगा दिया कि मु. सोनमती बेवा मनी का नाम न्यायालय उपजिलाधिकारी धारा 123 के अंतर्गत चढ़ा है। जिसके सम्बन्ध मे इनके द्वारा भी जरिये आईजीआरएस दिनांक 28/01/2023 को अवगत करा दिया गया कि मेरे द्वारा भी न्यायलय उपजिलाधिकारी के यहां उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67क के अंतर्गत आवेदन सन् 2021 मे ही दे दिया गया है। जिस पर रिपोर्ट लगाने के लिए नायब तहसीलदार के यहां फाईल प्रेषित हो चुकी है। जिसका जाकड़ नम्बर 866 दिनांक 10/ 01/2022 है। जिस के सम्बन्ध मे शिकायत पर रिपोर्ट लगा दिया गया कि फाईल लेखपाल व कानूनगों के पास नही आयी है। एक साल से अधिक का समय बीत गया लेकिन इनके फाईल पर अभी तक नायब तहसीलदार सलेमपुर के द्वारा रिपोर्ट नही लगाया गया है। और ना ही इनका नाम खतौनी मे दर्ज है। यह प्रार्थना पत्र प्रार्थनी द्वारा समाधान दिवस में दिया गया जिस पर नायब तहसीलदार नाराज हो गए,और महिला और उनके साथ आए लोगो के साथ अभद्रता कर कहा की इसके खिलाफ रिपोर्ट लगाओ ।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के टोला बरगदवां छावनी के…
जी एम एकेडमी के बच्चों ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को अपनी प्रतिभा से…
नगरपालिका को जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर…
पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस की हुई बैठक देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों…