राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)30 जून..
प्रेस प्रसंग में बाधा बनी तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत खुदरा अहिरौली निवासी एक 48 वर्षीय महिला से खार खाए
सेवरही थानाक्षेत्र के अहिरौली हनुमान सिंह निवासी एक दूसरे समुदाय के युवक ने एक सप्ताह पूर्व रात में घर में घुसकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गईं। हालांकि इसके पूर्व महिला के पुत्र की तहरीर पर तुर्कपट्टी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था और अगले दिन ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। अब पुलिस मामले में हत्या की धारा बढ़ाने की कार्यवाही में जुटी है। चर्चाओं व पुलिस की जांच के मुताबिक ग्राम पंचायत खुदरा अहिरौली निवासी सुगांती देवी पत्नी पत्नी स्व. शिवनारायण मद्देशिया की चार पुत्रियों में से एक का विवाह ग्राम पंचायत अहिरौली हनुमान सिंह निवासी आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र मुनीब अंसारी के एक मित्र के साथ हुआ था। आरोपी
महिला के दामाद के साथ अक्सर महिला के घर आता रहता था। कुछ दिन पूर्व महिला के दामाद की मौत हो गई तो आरोपी सद्दाम महिला के विधवा पुत्री पर बदनीयती से डोरे डालने लगा और अवैध संबंध बनाने के प्रयास में जुट गया। महिला ने आरोपी के इस कृत्य का विरोध किया वह नाराज हो गया। महिला ने अपनी विधवा पुत्री की कहीं और शादी कर दी तो इससे खार खाया आरोपी पिछले 22 जून की रात छत के रास्ते महिला के घर में घुस गया और धारदार चाकू सो रही सुगांती पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण जुटते इसके पूर्व आरोपी फरार हो गया। महिला का एकमात्र पुत्र विपिन पड़ोसियों की मदद से घायल मां को तमकुही सीएचसी ले गया जहां पेट में चाकू के वार से लगे चार घावों से अत्यधिक रक्तस्राव होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उसे भर्ती कराया गया और इलाज चलने लगा। दूसरे दिन महिला के पुत्र विपिन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सद्दाम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 504, 506 व 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर इलाज के दौरान बुधवार की देर रात तीन बजे महिला की मौत हो गई। वहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी जयप्रकाश पाठक ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है। मामले में हत्या की धारा परिवर्तित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
संवादाता कुशीनगर…
संतों, विद्वानों और महापुरुषोंकी कृपा दृष्टि जब मिलती है,जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं,ईश्वर…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर ग्राम पंचायत में बुधवार…
डॉ. सतीश पाण्डेय महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आत्मनिर्भर भारत का सपना देश के विकास विमर्श…
वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच पैदा हुआ…
वरिष्ठ स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. डी.के.पाण्डेय को “एक्सीलेंट थॉट एक्सपीरियंस अवार्ड”, देवरिया में खुशी की लहर…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नशा तस्करी के…