Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार,इज्जत बचाने के लिए

महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार,इज्जत बचाने के लिए

खुखुंदू/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम-बॉसदेवचक, ग्राम-बॉसदेवचक,थाना-खुखुन्दू, जिला-देवरिया रहने वाली गुड्डी देवी, पत्नी जीतेन्द्र चौहान, ने पुलिस अधीक्षक देवरिया से गुहार लगाते हुए कहा की मेरा पति रोजगार के सिलसिले में मुम्बई में रहते है। मैं अपने मासूम बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती हूं।मेरे पड़ोसी विशाल चौहान पुत्र हरिकेवल के द्वारा मुझे अकेला देखकर सदैव बुरी नियत से अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिससे महिलाओं को शर्मसार हो जाए ऐसे शब्दों का प्रयोग एवं अश्लील शारीरिक अंगों का प्रदर्शन कर छेड़खानी करता रहता है। महिला का कहना है की विशाल एवं उसके परिवार वालों के डर से तथा अपने मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए विशाल चौहान से दूरी बनाकर रखती हूं। दिनांक 23.01.2024 को रात्रि करीब 9:30 बजे मैं अपने कमरे के बगल में रसोई में खाना बना रही थी तभी उक्त विशाल चौहान बुरी नियत से मेरे घर में घुस आया और मुझे को पीछे से पकड़ लिया और मेरे साथ गलत हरकत करने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त विशाल चौहान ने जबरदस्ती करने की नियत से उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके कपड़े जबरदस्ती खींचने लगा महिला के बच्चो ने शोर सुना और मौके पर पहुंचे रोने चिल्लाने लगे तब विशाल चौहान ने महिला पर लात घूसों एवं थप्पड़ों से मारते हुए एवं गाली गलौज करते हुए जल्द ही दुष्कर्म करने एवं विरोध करने पर महिला एवं बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। प्रार्थिया ने तुरंत स्थानीय थाने के एक पुलिसकर्मी का मोबाइल नंबर लेकर अपने पड़ोसी के द्वारा की गई घटना की जानकारी दी, लेकिन देर रात होने के कारण थाने का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया। दिनांक-24.01.2024 को सुबह करीब 8 बजे प्रार्थी विशाल चौहान अपने पिता हरिकेवल एवं माता प्रेमज्योति के पास गया और उक्त घटना की शिकायत की। इस पर हरिकेवल व रामनिवास पुत्रगण बाजीलाल, जितेंद्र व संदीप पुत्रगण रामनिवास, संजीव व विशाल पुत्रगण हरिकेवल व प्रेमज्योति बताए गए। हरिकेवल की पत्नी क्रोधित हो गई और प्रार्थी को गाली देते हुए कहने लगी कि मेरे घर के लड़कों पर आरोप लगाने की हिम्मत कर रही हो और मुझे बुरी तरह से पीटने लगी। शोर सुनकर मोहल्ले के कई लोग मौके पर आ गए और घटना देखी और बीच-बचाव किया। उक्त सभी लोगों ने आवेदक एवं बच्चों को जान से मारने तथा शव को गायब कर देने की परोक्ष धमकी दी। उक्त हरिकेवल का भतीजा अरविन्द चौहान उच्च पद पर कार्यरत है। ये लोग काफी अमीर और दबंग लोग हैं और इनके डर से गांव का कोई भी व्यक्ति गवाही देने को तैयार नहीं है। महिला द्वारा खुखुन्दू थाने में इस संदर्भ में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस द्वारा जब थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आवेदक ने ऑनलाइन सूचना दी जिस पर थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई करने को कहा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, हार थक कर महिला ने पुलिस अधीक्षक देवरिया से न्याय की गुहार लगाई है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments