
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया गांव निवासी ममता मौर्य पत्नी दीपक मौर्य ने बिलरियागंज थाने में एक लिखित तहरीर देकर, अपने ही पट्टीदार को नामजद करते हुए पुलिस को बताया कि, उसने अपने पट्टीदार से अपनी दुकान का उधारी पैसा मांगा तो उसके पट्टीदार रमेश मौर्या पुत्र झिनई मौर्या उनका परिवार उसके घर पर चढ़कर उसके परिवार के लोगों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे घायलों के चेहरे पर काफी चोटें आई परिवार लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज भेजा जहाँ घायलों का उपचार हुआ। इसके बाद पीड़ित द्वारा दिए गए लिखित तहरीर के आधार पर, पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज करके घटना की छानबीन कर रही है। पीड़ित ने मीडिया को बताया कि आज भी उसे और उसके परिवार को विपक्षीगण से जान माल का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में जब मीडिया ने विपक्षी के घर जाकर उसके ऊपर लगाए गए, आरोपों के बारे में जानना चाहा तो आरोपी घर पर मौजूद नहीं था, उस समय घर से उसकी एक पुत्री बाहर आई और मीडिया को बताइ कि पापा बीमार हैं। किसी हॉस्पिटल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है जब इस सम्बन्ध में मीडिया ने हल्का इंचार्ज से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुकदमा पंजीकृत हो गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है आरोपी घर छोड़कर फरार हैं । पुलिस पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों से मीडिया की मुलाकात नहीं हो पायी थी।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान