अमेरिकी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि US Navy ने कैरिबियन सागर (Caribbean Sea) में एक ड्रग्स से लदी पनडुब्बी (Submarine) को तबाह कर दिया है। ट्रंप ने शनिवार (18 अक्टूबर 2025) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि यह पनडुब्बी फेंटेनाइल (Fentanyl) और अन्य खतरनाक ड्रग्स से भरी हुई थी और अमेरिका की ओर बढ़ रही थी।
ट्रंप ने कहा, “यह अभियान मेरे लिए गर्व की बात है। हमने एक विशाल ड्रग तस्करी नेटवर्क को खत्म किया है। इस पनडुब्बी को अगर हमने नहीं रोका होता, तो कम से कम 25,000 अमेरिकी नागरिक अपनी जान गंवा सकते थे।” उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो संदिग्ध मारे गए, जबकि दो को इक्वाडोर (Ecuador) और कोलंबिया (Colombia) वापस भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें – देवरिया पुलिस ने चलाया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 449 व्यक्तियों और 284 वाहनों की हुई जांच
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने पुष्टि की है कि उनके देश का एक नागरिक जीवित लौट आया है और उस पर कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इक्वाडोर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
यह कार्रवाई सितंबर 2025 में शुरू किए गए उस अमेरिकी सैन्य अभियान (US Military Anti-Drug Operation) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लैटिन अमेरिकी देशों से अमेरिका तक ड्रग्स की तस्करी रोकना है। अब तक US Navy छह से अधिक जहाजों और अर्ध-पनडुब्बियों (Semi-Submarines) को निशाना बना चुकी है।
हालांकि, मानवाधिकार संगठनों (Human Rights Groups) और अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषज्ञों ने इस अभियान पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बिना न्यायिक प्रक्रिया के संदिग्धों को मार गिराना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो सकता है।
अमेरिकी प्रशासन ने यह खुलासा नहीं किया कि यह पनडुब्बी कहां से आई थी, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह कोलंबिया या वेनेज़ुएला के किसी गुप्त शिपयार्ड से निकली थी। ऐसी पनडुब्बियों का इस्तेमाल लंबे समय से दक्षिण अमेरिका से कोकीन तस्करी के लिए किया जाता रहा है।
यह भी पढ़ें – जर्मनी का झांसा देकर रूस भेजा गया युवक, युद्ध में बम विस्फोट में मौत, शव डेढ़ माह बाद पहुंचा कैथल
फेंटेनाइल, जो एक शक्तिशाली सिंथेटिक ड्रग है, अमेरिका में ओवरडोज़ महामारी (Overdose Crisis) का मुख्य कारण बन चुकी है। इसी वजह से अमेरिकी प्रशासन ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा (National Security Threat) घोषित किया है और ड्रग माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) अपनाई है।
नमो दौड़ से हुई शुरुआत, ग्रामीण खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह किरावली/आगरा (राष्ट्र की परम्परा)।…
डॉ. सतीश पाण्डेय महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)।विकास किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल उद्देश्य माना…
कलश यात्रा, प्रवचन और विशाल भंडारे के साथ होगा भव्य आयोजन महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा…
आगरा की 104 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी आगरा(राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण युवाओं…
कम आवेदन मिलने पर परिषद का निर्णय लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश मदरसा…
मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के जरिए देवरिया पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का भरोसा, 348 लोग…