ग्राम चेरो टोला भेड़िया के किसानों की फसल पर संकट, सिंचाई विभाग की चुप्पी से नाराज ग्रामीण
(सलेमपुर से शशांक भूषण मिश्र की रिपोर्ट)
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा चेरो टोला भेड़िया में स्थित सिंचाई विभाग का नलकूप बीते कई महीनों से खराब पड़ा है, जिससे किसानों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। इस बार मानसून की बेरुखी के चलते बारिश नहीं होने से खेतों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा, और किसानों को धान की फसल की सिंचाई निजी संसाधनों से करनी पड़ रही है।
ग्रामीण मंटू यादव ने बताया कि, “गांव में बारिश का अब तक कोई अता-पता नहीं है। किसी तरह निजी पंपिंग सेटों से धान की रोपाई तो कर ली, लेकिन अब फसल को बचाना बड़ी चुनौती बन चुका है। सरकारी नलकूप ही एकमात्र आसरा था, जो महीनों से खराब पड़ा है।”
इसी तरह किसान ऋषभ कुशवाहा ने कहा कि, “हमने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नलकूप की खराबी की जानकारी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। न तो कोई अधिकारी मौके पर आया और न ही नलकूप की मरम्मत की गई। अब फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है।”
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों – अवर अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता – से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी का फोन स्विच ऑफ मिला, तो किसी ने कॉल उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। इससे किसानों में विभाग के प्रति गहरी नाराजगी है।
किसानों की मांग है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर नलकूप की मरम्मत कराए और सिंचाई की व्यवस्था बहाल कराए, ताकि समय रहते धान की फसल को बचाया जा सके। उनका कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
एसटीएफ आरोपियों के बैंक खाते और वॉलेट खंगालेगी, कई बैंक मैनेजरों से मिलीभगत का खुलासा…
कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम कोलकाता…
प्रतीकात्मक हजारीबाग (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) झारखंड में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी…
✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…
लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…