बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । बाबागंज इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) के जन्म दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दी, और बड़े ही अकीदत के साथ जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया, उक्त हर्षोल्लास के अवसर पर लोगों ने जमकर पटाके फोड़े।
जिसमें कस्बे के कोने-कोने से लोग शामिल हुए, बच्चे, बुजुर्ग व नौजवानों ने हजारों की संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
जुलूस शांतिपूर्वक कस्बा के गलियों व मुख्य चौराहों से गश्त करता हुआ गुजरा इसका इस्तकबाल जगह-जगह पर किया गया।
जुलूस में लोग नात शरीफ, दुरूद व कलाम पढ़ते हुए जा रहे थे, कई गाड़ियों को सजाया गया था। मस्जिदों के इमाम अपने तकरीर में मोहम्मद साहब के जीवन के बारे में बताया व उनके शान्ति के पैगाम को लोगों तक पहुंचाने की अपील की, कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों, माजारों, गलियों-मुहल्लों व सड़कों को रंगबिरंगी फूलझड़ी, झंडों, लाइट से सजाया गय।
पिछले कई दिनों से विभिन्न कार्यक्रम महफिल-ए-मिलाद, फातिहा ख्वानी, नात ख्वानी, कुरान ख्वानी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे।
बॉक्स में
जुलूस में दिया शांति का पैगाम
कस्बा बाबागंज व आस पास क्षेत्र के बनकुरी, सुजौली, टिकुरी-भवनियापुर, गंवरखा, गनेशपुर, लक्ष्मनपुर-सलारपुर, मकनपुर, जमोग बाजार आदि गाँवों से सुबह से ही जुलूसों के निकलने का यह सिलसिला चालू हुआ जो सभी जलूस अपने गंतव्य बाबा मासूम शाह आस्ताने पर पहुँचा।
यहां आस्ताना कमेटी ने सभी जुलूस का स्वागत किया। उक्त अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मो. रफी ने कहा कि हम लोग इस्लाम के ऐसे पैगंबर का जन्मदिन मना रहे हैं।
जिन्होंने पूरी दुनिया को अपनाने, चैन व शान्ति का पैगाम दिया है, उन्होंने कहा कि हमारी कौम के सभी लोगों को उनके बताए हुये रास्ते पर चलना चाहिए।
ऐसा कोई भी काम न करें जिससे हमारी कौम की बदनामी हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा नानपारा डॉ. ए.एम. सिद्दीकी, पूर्व ग्राम प्रधान बनकुरी मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी, ग्राम प्रधान सुजौली इरशाद अली, लक्ष्मनपुर सलारपुर शफी अहमद, बरगदहा चिलबिला अंसार अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद नसीम, समाजसेवी नईम खान, अकील अहमद उर्फ नन्हे कुर्रेशी, भूरे कुर्रेशी, नौशाद अली, मकसूद, इंसान अली, सोनू, शमसाद उपस्थित रहे।
वहीं जलूसे मोहम्मदी के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में क्राईम इंस्पेक्टर बृजेन्द्र कुमार मिश्र, उ.नि. अश्वनी कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज बाबागंज राम गोविंद चौधरी सहित भारी मात्रा में महिला व पुरुष आरक्षी दल मौजूद रहे।
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…
रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10…