थाने के दीवान व सिपाही महिला को कर रहे परेशान, महिला का आरोप — रुपए मांगने और झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना लार क्षेत्र के चोरडीहा गांव की निवासी मंजू पांडेय पत्नी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थिनी का आरोप है कि उसके पति शैलेंद्र पांडेय को गांव के ही योगेंद्र यादव उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. जगदीश यादव ने झूठे फ्रॉड के मामले में फंसाने की कोशिश की और पैसे की मांग करते हुए धमकी दी।

मंजू पांडेय के अनुसार, दिनांक 25 मई 2025 की सुबह लगभग 6 बजे योगेंद्र यादव उनके घर आया और उसके पति को अपने घर बुलाकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के कारण उसके भाई चंद्रभान यादव के खाते से ₹98,000 की ऑनलाइन ठगी हुई है। उसने तत्काल यह रकम देने की मांग की। जब शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि यदि कोई फ्रॉड हुआ है तो साइबर क्राइम में शिकायत कर दें, तो योगेंद्र यादव गुस्से में आ गया और उन्हें मारने-पीटने लगा।

सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जहाँ थानाध्यक्ष लार ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर पैसा वसूला जाएगा और आपसी झगड़ा न करें।

लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। मंजू पांडेय ने आरोप लगाया कि योगेंद्र यादव बार-बार उनके परिवार को धमकी देने लगा कि “पैसा नहीं दोगे तो जान से मार दूँगा”।

इसी बीच, 06 नवम्बर 2025 को लार थाने के एक दीवान फोन कर शैलेंद्र पांडेय को थाने बुलाया। जब मंजू अपने पति के साथ थाने पहुंचीं, तो वहाँ मौजूद दीवान और एक सिपाही ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि दोनों ने उन्हें गालियाँ दीं और कहा कि “₹98,000 लेकर आओ, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे पति को यहीं बैठाए रखेंगे।”

प्रार्थिनी के मुताबिक, उसके पति को थाने में पूरी रात बैठाए रखा गया और 7 नवम्बर की रात लगभग 11 बजे छोड़ा गया, साथ ही धमकी दी गई कि “कम से कम आधा पैसा योगेंद्र यादव के भाई चन्द्रभान यादव को तुरंत दे दो, नहीं तो तुम्हें झूठे केस में फँसा देंगे।”

महिला ने आरोप लगाया कि अब उसका परिवार भय और दबाव में जी रहा है। उसे डर है कि कहीं उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा न दिया जाए या किसी अनहोनी का शिकार न होना पड़े।

प्रार्थिनी ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि लार थाने के दीवान व सिपाही तथा गांव के योगेंद्र यादव और चन्द्रभान यादव के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाए तथा उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

rkpnews@desk

Recent Posts

नए नेतृत्व की ओर भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव जल्द संभव

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज, जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा नई…

31 minutes ago

कुत्ते के काटने से मौत पर सरकारें होंगी जिम्मेदार

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: हर मौत पर राज्यों से भारी मुआवजा वसूला जाएगा…

41 minutes ago

रात के अंधेरे में बोलेरो-बाइक भिड़ंत, गांव में मातम

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रसड़ा-बलिया मार्ग पर दर्दनाक हादसा बलिया…

48 minutes ago

कोहरे के बीच एयरस्पेस बंदी से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

गणतंत्र दिवस 2024: दिल्ली एयरस्पेस बंद, 600 से अधिक उड़ानें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी…

1 hour ago

अमरनाथ यात्रा और पर्यटन से लौट रही है घाटी की रौनक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी मोर्चे पर हालात नियंत्रण में, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस…

1 hour ago

भगवान भरोसे पंदह ब्लॉक के पशु अस्पताल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)पंदह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंदह, खेजुरी और पूर—इन तीनों पशु चिकित्सा…

2 hours ago