
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )बिलरियागंज के नए थानाध्यक्ष बसंत लाल ने कहा सत्यता से बैर नहीं अपराधियों की खैर नहीं कार्यभार संभाला और सर्वप्रथम उन्होने थाने के अंदर की एक एक कोठरी को खंगाला और जानकारी लिया कि किस रूम में क्या होता है। तत्पश्चात उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण करके क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की और एक भेंटवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं, बस कम शब्दों में कह दें कि सत्यता से बैर नहीं अपराधियों की खैर नहीं ।
जो काम सही है वह हर हाल में होगा और जो गलत है उसके लिए नीचे से ऊपर तक लोग एड़ी से चोटी तक लगा डालें या फोन अथवा प्रभावित लोगों से दबाव डालेंगे तब भी गलत नहीं होगा। बहुत होगा तो हमारा ट्रांसफर होगा हम जहां भी रहेंगे सच्चाई के साथ रहेंगे और सत्यता को आगे बढ़ाते रहेंगे तथा बुराइयों को कुचलते रहेंगे और अपराधियों को भी सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस