ताजनगरी में चमकेगा फुटवियर उद्योग का भविष्य: ‘17वां मीट एट आगरा’ कल से आगरा ट्रेड सेंटर में होगा आग़ाज़
आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। ताज की नगरी एक बार फिर चमड़े और जूतों की खुशबू से महकने को तैयार है। 7 से 9 नवंबर तक आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (AFMEC) द्वारा आयोजित होने जा रहा 17वां इंटरनेशनल फुटवियर इंडस्ट्री ट्रेड फेयर — “मीट एट आगरा 2025” उद्योग जगत में नई ऊर्जा का संचार करने जा रहा है।
तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 7 नवंबर (शुक्रवार) को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे। इस दौरान देश-दुनिया की फुटवियर इंडस्ट्री के अग्रणी ब्रांड्स और निर्माता एक ही छत के नीचे नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें – पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अपील
🎯 भविष्य की दिशा तय करेगा यह फेयर
आगरा ट्रेड सेंटर के 7,200 वर्ग मीटर के विशाल परिसर में लगने वाले इस फेयर में 250 से अधिक प्रदर्शक, 8,000 ट्रेड विजिटर्स और 25,000 से अधिक कुल विजिटर्स के आने की संभावना है।
यह आयोजन न केवल मेक इन इंडिया अभियान को नई गति देगा, बल्कि भारत की फुटवियर इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर नई पहचान भी दिलाएगा।
ये भी पढ़ें – 10 नवम्बर को होगा जनपद स्तरीय युवा उत्सव
एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि इस मेले में जूता निर्माण की नवीनतम मशीनरी, कंपोनेंट्स और अत्याधुनिक तकनीकें प्रदर्शित होंगी, जो उद्योग को नई दिशा देंगी।
💡 भारत की फुटवियर इंडस्ट्री का बढ़ता कदम
भारत का फुटवियर सेक्टर आज 95,000 करोड़ रुपये के घरेलू बाजार तक पहुँच चुका है और FY 2024-25 में 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात के साथ 25% की वृद्धि दर्ज की गई है।
यह क्षेत्र आज 1.5 मिलियन से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान कर रहा है — और “मीट एट आगरा” जैसे आयोजन इस विकास यात्रा में नई रफ़्तार जोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें – दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायक उपकरण
🧩 फेयर की विशेष झलकियाँ,स्थान: आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना,तारीख: 7, 8 और 9 नवंबर 2025,समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ,फुटफॉल: 25,000+ विजिटर्स प्रदर्शक: 250+ ट्रेड विजिटर्स: 8,000+ एक्सीलेंस अवार्ड्स: 5 श्रेष्ठ समूहों को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – गंगा उत्सव–2025: आमी तट पर प्रतियोगिता, जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न
🔥 हर दिन होगा विशेष आकर्षण
फेयर के पहले दिन उद्घाटन समारोह के बाद तीनों दिनों में सेमिनार, तकनीकी सत्र और पैनल चर्चाएं आयोजित होंगी।
9 नवंबर को “जूता इंडस्ट्री के वर्तमान परिदृश्य” पर विशेष पैनल डिस्कशन होगा, जिसका संचालन ज़ी बिज़नेस के वरिष्ठ टीवी एंकर सौरभ मनचंदा करेंगे।अंतिम दिन मीडिया ब्रीफिंग के साथ बेस्ट एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –वंदे मातरम् के 150 वर्ष: जनपद में होंगे भव्य कार्यक्रम
🧠 ज्ञान और व्यापार का संगम
फेयर में मशीनरी, सोल, एडहेसिव, लेदर कंपोनेंट्स और अत्याधुनिक उत्पादन तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
साथ ही, फायर फाइटिंग सिस्टम, सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस और फाइनेंस व एचआर पर उपयोगी सेमिनार आयोजित होंगे।
पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा, “यह आयोजन व्यापारिक अवसरों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी सीखने का मंच है।”
संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह ने जोड़ा, “यह फेयर केवल एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि उद्योग के सभी हिस्सों को जोड़ने वाला प्रेरक प्लेटफॉर्म है।”
ये भी पढ़ें – विवाद का सबसे सरल समाधान है मध्यस्थता: अपर जिला जज
🌍 वैश्विक पहचान की ओर बढ़ता आगरा
एफमेक महासचिव प्रदीप वासन और उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कहा कि “मीट एट आगरा” अब विश्व फुटवियर उद्योग का बहुप्रतीक्षित इवेंट बन चुका है।
हर साल बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि यह आयोजन स्थानीय निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में नई दिशा दे रहा है।
ये भी पढ़ें – सिंदूर का पौधा लगाकर कुलपति ने किया मियावाकी वन का शुभारंभ
💬 उद्योग से संदेश
“हमारा उद्देश्य है — भारतीय फुटवियर उद्योग को नई तकनीक, प्रशिक्षण और साझेदारी के माध्यम से वैश्विक नेतृत्व की दिशा में ले जाना।”
— गोपाल गुप्ता, अध्यक्ष, AFMEC
ये भी पढ़ें – भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सीनियर पुरुष-महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन आज
🏆 “मीट एट आगरा 2025” – नवाचार, नेटवर्किंग और अवसरों का महाकुंभ
यह आयोजन न केवल व्यापारिक मंच है, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती, आत्मनिर्भरता और निर्यात वृद्धि का प्रतीक भी है।
फुटवियर इंडस्ट्री से जुड़े सभी निर्माता, व्यापारी और विद्यार्थी इस आयोजन में शामिल होकर अपनी क्षमताओं को नए आयाम दे सकते हैं।
🌞07 नवम्बर 2025: सुख, सिद्धि और सौभाग्य का अद्भुत संगम — आज का शुभ पंचांग…
🗳️ बिहार में लोकतंत्र का उत्सव: पहले चरण की वोटिंग ने तोड़े 25 साल के…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह ने गुरुवार को ऐतिहासिक ददरी मेला स्थल का…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दीनदयाल…
पक्षकारों के बीच सार्थक बातचीत करने के दिए निर्देश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद…